अहंता (मैं-पन)
मैं-पन ही मात्र संसारका बीज है॥२१॥
••••
शरीरको मैं-मेरा माननेसे तरह-तरहके और अनन्त दु:ख आते हैं॥२२॥
••••
एक अहम्के त्यागसे अनन्त सृष्टिका त्याग हो जाता है; क्योंकि अहम्ने ही सम्पूर्ण जगत्को धारण कर रखा है॥२३॥
••••
‘मैं बन्धनमें हूँ’—इसमें जो ‘मैं’ है, वही ‘मैं मुक्त हूँ’ अथवा ‘मैं ब्रह्म हूँ’—इसमें भी है! इस ‘मैं’ (अहम्)-का मिटना ही वास्तवमें मुक्ति है॥२४॥
••••
जगत्, जीव और परमात्मा—ये तीनों एक ही हैं, पर अहंताके कारण ये तीन दीखते हैं॥२५॥
••••
वास्तवमें असंगता शरीरसे ही होनी चाहिये। समाजसे असंगता होनेपर अहंता (व्यक्तित्व) मिटती नहीं, प्रत्युत दृढ़ होती है॥२६॥
••••
हमारा स्वरूप चिन्मय सत्तामात्र है और उसमें अहम् नहीं है—यह बात यदि समझमें आ जाय तो इसी क्षण जीवन्मुक्ति है॥२७॥
••••
संघर्ष जाति या धर्मको लेकर नहीं होता, प्रत्युत अहंकारसे पैदा होनेवाले स्वार्थ और अभिमानको लेकर होता है॥२८॥
••••
अपनेमें विशेषता देखना अहंताको, परिच्छिन्नताको, देहाभिमानको पुष्ट करता है॥२९॥
••••
भगवान्से उत्पन्न हुई सृष्टि भगवद्रूप ही है, पर जीव अहंता, आसक्ति, रागके कारण उसको जगद्रूप बना लेता है॥३०॥