॥ श्रीहरि:॥
नम्र निवेदन
परम श्रद्धेय स्वामी श्रीरामसुखदासजी महाराजद्वारा दिये गये कुछ प्रवचनोंका संग्रह प्रकाशित किया जा रहा है। ये प्रवचन साधकोंके लिये बहुत उपयोगी हैं। इनमें भगवत्प्राप्तिकी सुगमताका रहस्य सरल बोलचालकी भाषामें बहुत सुन्दर ढंगसे समझानेका प्रयास किया गया है।
आध्यात्मिक उन्नति चाहनेवाले सभी जिज्ञासुओंसे प्रार्थना है कि वे अवश्य इस संग्रहको एक बार मनोयोगपूर्वक पढ़ें एवं अधिकाधिक लाभ उठावें।