Hindu text bookगीता गंगा
होम > कल्याणकारी प्रवचन > नम्र निवेदन

॥ श्रीहरि:॥

नम्र निवेदन

प्रस्तुत पुस्तकमें परमपूज्य स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजद्वारा दिये गये कुछ कल्याणकारी प्रवचनोंका संग्रह किया गया है। ये प्रवचन भगवत्प्राप्तिके अभिलाषी साधकोंके लिये अत्यन्त महत्त्वपूर्ण एवं मार्गदर्शक हैं। इनमें गूढ़ तात्त्विक बातोंको सरल भाषा और सरल रीतिसे समझाया गया है। कल्याणकांक्षी पाठकोंसे निवेदन है कि वे इस पुस्तकका अध्ययन-मनन करके इससे अधिकाधिक लाभ उठानेकी चेष्टा करें।

अगला लेख  > संसारका आश्रय कैसे छूटे?