तीर्थयात्रामें कर्तव्य, तीर्थयात्रामें छोड़नेकी चीजें
तीर्थयात्रामें—नाम-जप करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—मौन रहना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—व्रत-उपवास करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—अहिंसा-सत्यका पालन करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—दोष-त्यागका पालन करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—शौच-सदाचारका पालन करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—तप-स्वाध्याय करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—संतोष धारण करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—श्रद्धापूर्वक स्नान-दर्शन करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—पितरोंका श्राद्ध करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—निष्काम दान करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—नि:स्वार्थ सेवा करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—सबके गुण देखना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—भगवद्गुण सुनना-गाना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—भगवान् का निरन्तर स्मरण करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—सबसे विनम्र व्यवहार करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—सबका आदर-सम्मान करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—सबसे प्रेम करना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—रेलके डिब्बोंको, अपने कपड़ोंको साफ-सुथरा रखना कर्तव्य है और—
तीर्थयात्रामें—डिब्बेमें, धर्मशालामें, रास्तेमें कभी न थूकना, फलोंके छिलके न डालना, पानी न उडेलना, बीड़ी-सिगरेट (कहीं) न पीना कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—आसक्तिका त्याग कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—कामनाओंका त्याग कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—ममताका त्याग कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—अहंकारका त्याग कर्तव्य है।
तीर्थयात्रामें—केवल भगवान् में आसक्ति करो।
तीर्थयात्रामें—केवल भगवत्प्रेमकी कामना करो।
तीर्थयात्रामें—केवल भगवान् में ही ममता करो।
तीर्थयात्रामें—केवल भगवान् के दासत्वका अहंकार करो।
तीर्थयात्रामें—दम्भ छोड़ो, दर्प छोड़ो, मान छोड़ो, शान छोड़ो।
तीर्थयात्रामें—गर्व छोड़ो, क्रोध छोड़ो, काम छोड़ो, नाम छोड़ो।
तीर्थयात्रामें—लोभ छोड़ो, मोह छोड़ो, द्रोह छोड़ो, द्वेष छोड़ो।
तीर्थयात्रामें—वैर छोड़ो, संग छोड़ो, ढंग छोड़ो, रंग छोड़ो।
तीर्थयात्रामें—क्रोध करो अपने दोष-दुर्गुणोंपर।
तीर्थयात्रामें—लोभ करो भगवान् के भजनका।
तीर्थयात्रामें—मोह करो भगवान् की महिमामें।
तीर्थयात्रामें—संग करो भगवद्भक्तोंका, संतोंका।