Hindu text bookगीता गंगा
होम > स्वाधीन कैसे बनें ? > निवेदन

॥ श्रीहरि:॥

निवेदन

परमश्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज द्वारा दिये गये कुछ प्रवचनोंका संग्रह प्रकाशित किया जा रहा है। ये प्रवचन साधकोंके लिये बहुत ही उपयोगी हैं। परमात्मप्राप्तिमें मुख्य बाधा दूर करनेके सुगम-से-सुगम अनेक उपाय इन प्रवचनोंमें समझाये गये हैं। साधक अपनी रुचिके अनुसार कोई भी उपाय काममें लेकर सुगमतासे परम लक्ष्यकी प्राप्ति कर सकते हैं।

पारमार्थिक रुचि रखनेवाले सभी साधकोंके लिये यह सुनहरा अवसर है कि वे इन प्रवचनोंको समझ-समझकर पढ़ें और अपने काममें लाकर परमलाभ लें।

अगला लेख  > पराधीनतासे छूटनेका उपाय