मृत्यु और अमरता
शरीर-संसारके सम्बन्धसे मृत्युका और भगवान्के सम्बन्धसे अमरताका अनुभव होता है॥५४६॥
••••
अपने लिये कर्म करनेसे पहले कर्मके साथ और फिर फलके साथ सम्बन्ध जुड़ता है। कर्म और फल—दोनों ही उत्पन्न होकर नष्ट हो जाते हैं, पर अन्त:करणमें जो आसक्ति रह जाती है, वह बार-बार जन्म-मरण देती है॥५४७॥
••••
शरीरको ‘मैं’ और ‘मेरा’ मानना प्रमाद है; प्रमाद ही मृत्यु है॥५४८॥
••••
किसी भी कामका होना या न होना अनिश्चित है, पर मरना बिलकुल निश्चित है॥५४९॥
••••
जैसे शरीरके लिये मृत्यु सुलभ है, ऐसे ही अपने लिये अमरता सुलभ है॥५५०॥