नामजप
साधककी समझमें चाहे कुछ न आता हो, उसको भगवान्की शरण लेकर भगवन्नाम-जप तो आरम्भ कर ही देना चाहिये॥२४२॥
••••
भगवन्नामका जप और कीर्तन—दोनों कलियुगसे रक्षा करके उद्धार करनेवाले हैं॥२४३॥
••••
नामजपमें प्रगति होनेकी पहचान यह है कि नामजप छूटे नहीं॥२४४॥
••••
नामजपमें रुचि नामजप करनेसे ही होती है॥२४५॥
••••
नामजप अभ्यास नहीं है, प्रत्युत पुकार है। अभ्यासमें शरीर-इन्द्रियाँ-मनकी और पुकारमें स्वयंकी प्रधानता रहती है॥२४६॥
••••
नामजप सभी साधनोंका पोषक है॥२४७॥
••••
भगवन्नाम सबके लिये खुला है और जीभ अपने मुखमें है, फिर भी नरकोंमें जाते हैं—यह बड़े आश्चर्यकी बात है!॥२४८॥
••••
भगवान्का होकर नाम लेनेका जो माहात्म्य है, वह केवल नाम लेनेका नहीं है। कारण कि नामजपमें नामी (भगवान्)-का प्रेम मुख्य है, उच्चारण (क्रिया) मुख्य नहीं है॥२४९॥
••••
संख्या (क्रिया)-की तरफ वृत्ति रहनेसे निर्जीव जप होता है और भगवान्की तरफ वृत्ति रहनेसे सजीव जप होता है। इसलिये जप और कीर्तनमें क्रियाकी मुख्यता न होकर प्रेमभावकी मुख्यता होनी चाहिये कि हम अपने प्यारेका नाम लेते हैं!॥ २५०॥
••••
भगवान्का कौन-सा नाम और रूप बढ़िया है—यह परीक्षा न करके साधकको अपनी परीक्षा करनी चाहिये कि मुझे कौन-सा नाम और रूप अधिक प्रिय है॥२५१॥