Hindu text bookगीता गंगा
होम > अमृत बिन्दु > प्रारब्ध

प्रारब्ध

प्रारब्ध चिन्ता मिटानेके लिये है, निकम्मा बनानेके लिये नहीं॥२८३॥

••••

मनुष्य प्रारब्धके अनुसार पाप-पुण्य नहीं करता; क्योंकि कर्मका फल कर्म नहीं होता, प्रत्युत भोग होता है॥२८४॥

••••

प्रारब्धका काम तो केवल सुखदायी-दु:खदायी परिस्थितिको उत्पन्न कर देना है, पर उसमें सुखी-दु:खी होने अथवा न होनेमें मनुष्यमात्र स्वतन्त्र है॥२८५॥

••••

यह सर्वज्ञ, सर्वसुहृद्, सर्वसमर्थ प्रभुका विधान है कि अपने पापसे अधिक दण्ड कोई नहीं भोगता और जो दण्ड मिलता है, वह अपने किसी-न-किसी पापका ही फल होता है॥२८६॥

••••

जो होता है, वह ठीक ही होता है, बेठीक होता ही नहीं। इसलिये करनेमें सावधान और होनेमें प्रसन्न रहना चाहिये॥२८७॥

••••

शास्त्रनिषिद्ध आचरण प्रारब्धसे नहीं होते, प्रत्युत कामनासे होते हैं॥२८८॥

••••

एक ‘करना’ होता है और एक ‘होना’ होता है, दोनोंका विभाग अलग-अलग है। ‘करना’ पुरुषार्थके अधीन है और ‘होना’ प्रारब्धके अधीन है। इसलिये मनुष्य करने (कर्तव्य)-में स्वाधीन है और होने (फलप्राप्ति)-में पराधीन है॥२८९॥

अगला लेख  > प्रेम