Hindu text bookगीता गंगा
होम > अमृत बिन्दु > समय

समय

गया हुआ धन पुन: प्राप्त हो सकता है, पर गया हुआ समय पुन: प्राप्त नहीं होता। धनकी तरह समयको तिजोरीमें बन्द करके भी नहीं रख सकते। अत: हर समय सावधान रहकर समयका सदुपयोग करना चाहिये॥७०१॥

••••

पैसोंको तो तिजोरीमें बन्द करके रखा जा सकता है, पर समयको बन्द करके नहीं रखा जा सकता। अत: अपने अमूल्य समयको व्यर्थके कामोंमें खर्च नहीं करना चाहिये॥७०२॥

••••

समयका सदुपयोग न करनेवाला व्यक्ति किसी भी क्षेत्रमें सफल नहीं हो सकता॥७०३॥

••••

देखनेमें तो ऐसा दिखता है कि समय जा रहा है, पर वास्तवमें शरीर जा रहा है!॥७०४॥

••••

विचार करें कि जो समय चला गया, उस समयके सदुपयोगसे हम परमात्मप्राप्तिके मार्गपर कितना आगे बढ़े हैं?॥७०५॥

अगला लेख  > साधक