॥ श्रीहरि:॥
नम्र निवेदन
परम श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज अत्यन्त सरल बोलचालकी भाषा-शैलीमें प्रवचन दिया करते हैं। उनमेंसे कुछ प्रवचन लिपिबद्ध करके पुस्तकरूपमें प्रकाशित किये जा रहे हैं। भगवत्प्राप्तिका उद्देश्य रखनेवाले साधकोंसे नम्र निवेदन है कि भगवत्-तत्त्वको भलीभाँति हृदयंगम करनेके लिये प्रस्तुत पुस्तकका गहराईसे अध्ययन करें। इससे उन्हें अपने साधन-पथमें अद्भुत लाभ हुए बिना नहीं रह सकता।