वस्त्र
१—कम-से-कम पहने।
२—सादे, स्वच्छ, कम कीमतके व्यवहार करे; जहाँतक बने, हाथसे कते सूतके हाथसे बुने कपड़ेका व्यवहार करे।
३—भड़कीले, फैशनदार, अधिक कीमतके न पहने।
४—अधिक संग्रह न करे।
५—लज्जारक्षा, शीत-ग्रीष्म आदिसे रक्षाके लिये कपड़े पहने, शौकीनी तथा दिखावेके लिये नहीं।
६—जिनमें हिंसा होती हो वैसे कपड़े न पहने।
७—देशी ढंगके कपड़े पहने, विदेशी ढंगके नहीं।